Site icon Hindi Dynamite News

मिर्जापुर: पेपर लीक के खिलाफ फूटा समाजवादी छात्र सभा का गुस्सा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री फूंका पुतला

मिर्जापुर में पेपर लीक मामले को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिर्जापुर: पेपर लीक के खिलाफ फूटा समाजवादी छात्र सभा का गुस्सा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री फूंका पुतला

मिर्जापुर: पेपर लीक मामले को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। 

नगर के संकट मोचन तिराहे पर नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर अपने आक्रोश का इजहार किया। कार्यकताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक होने से छात्रों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। वैकेन्सी निकलने के बाद युवाओं मे जगी आस पेपर लीक होने से सब कुछ खत्म हो जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विरोध प्रदर्शन में मौजूद समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं ने कहा नीट का पेपर लीक होने के बाद परीक्षार्थियों में जबरदस्त आक्रोश है। छात्रों का मानना है कि पेपर लीक होने से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनके धन और समय की बर्बादी हो रही है। एक ही झटके में उनके अरमानों पर पानी फेर दिया गया। छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।

कार्यकताओं ने सरकार से मांग की और कहा परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ बंद किया जाए। 

Exit mobile version