उग्रवादियों ने आईईडी के जरिये असम राइफल्स के वाहन को निशाना बनाया

डीएन ब्यूरो

मणिपुर के तेंगनोउपल जिले में बृहस्पतिवार सुबह उग्रवादियों ने असम राइफल्स के एक बख्तरबंद वाहन के नीचे कम तीव्रता वाले ‘परिष्कृत विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) से विस्फोट किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सम राइफल्स के वाहन को निशाना बनाया
सम राइफल्स के वाहन को निशाना बनाया


इंफाल: मणिपुर के तेंगनोउपल जिले में बृहस्पतिवार सुबह उग्रवादियों ने असम राइफल्स के एक बख्तरबंद वाहन के नीचे कम तीव्रता वाले ‘परिष्कृत विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) से विस्फोट किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बल का वाहन जिले के सैबोल इलाके में नियमित गश्त पर था, और इसी दौरान सुबह करीब सवा आठ बजे उसे निशाना बनाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘असम राइफल्स के जवानों की एक टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी, तभी वाहन के नीचे एक कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट हुआ। बख्तरबंद वाहन के अंदर मौजूद कोई भी जवान घायल नहीं हुआ।’’

पुलिस ने कहा कि घटना के तुरंत बाद बंदूकधारी हमलावरों ने वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की।

पुलिस ने कहा, ‘‘जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कोई हमलावर घायल हुआ है या मारा गया है।’’

इसने कहा, ‘‘असम राइफल्स ने हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है। बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।’’










संबंधित समाचार