महरौली हत्याकांड: अभियोजन ने पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें पूरी कीं

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब आमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर अपनी दलीलें सोमवार को पूरी की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख तय की।

महरौली हत्याकांड (फाइल)
महरौली हत्याकांड (फाइल)


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब आमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर अपनी दलीलें सोमवार को पूरी की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख तय की।

विशेष लोक अभियोजक (एसएसपी) अमित प्रसाद और मधुकर पांडे दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए।

यह भी पढ़ें | Delhi Massacre: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली हत्याकांड को भयावह बताया

एसपीपी प्रसाद ने कहा कि विश्वसनीय और पुख्ता सबूतों से अपराधजन्य परिस्थितियों का खुलासा होता है और ये घटनाक्रम की श्रृंखला बनाते हैं। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम आरोपी के अपराध के बारे में अकाट्य निष्कर्ष की ओर ले जाते हैं।

पूनावाला की ओर से पेश हुए वकील जावेद हुसैन ने दलीलों पर जवाब देने के लिए वक्त मांगा है।

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल ने कहा आखिरकार कानून व्यवस्था पर बैठक की उपराज्यपाल ने

इससे पहले, 21 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद मामले को सत्र अदालत को सौंप दिया था।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 24 जनवरी को 6,629 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था।










संबंधित समाचार