महराजगंज: त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वर्ण व्यापारियों के साथ सीओ फरेंदा की बैठक, सचेत व जागरूगता को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्वर्ण व्यापारियों को सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से महराजगंज के कोल्हुई थाने में सीओ फरेंदा ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कोल्हुई कस्बे केतमाम  स्वर्ण व्यापारी मौजूद रहे । डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

स्वर्ण व्यापारियों के साथ सीओ फरेंदा की बैठक,
स्वर्ण व्यापारियों के साथ सीओ फरेंदा की बैठक,


कोल्हुई(महराजगंज): दिन-ब-दिन आभूषण व्यापारियों के साथ ठगी, चोरी जैसी बढ़ती वारदातो को देखते हुए सीओ फरेंदा अशोक मिश्र ने कोल्हुई थाने पर एसओ कोल्हुई के नेतृत्व में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया। 

इस बैठक में कस्बे के स्वर्ण व्यापारियों ने भाग लिया। जिसमें सीओ फरेंदा ने त्योहारी सीजन में व्यापारियों से सचेत, सावधान व जागरूक तरीके से व्यापार करने पर जोर दिया। इसके साथ ही कहा कि सभी स्वर्ण व्यापारी सीसीटीवी कैमरा लगवाए जिससे किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर दोषी को पकड़ा जा सके।

 बैठक में मौजूद कोल्हुई कस्बे के तमाम स्वर्ण व्यापारी

आगे उन्होंने स्वर्ण व्यापारियों को सचेत करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर आभूषण बेचने आए तो पहले उस व्यक्ति का पहचान सत्यापन करके ही उससे माल खरीदे। संदिग्ध व्यक्ति होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे। साथ ही सीसीटीवी कैमरा हमेशा चालू रखे। इन सब बातों पर ध्यान देने से किसी भी अप्रिय घटना के होने से बचा जा सकता है। इस मौके पर कोल्हुई कस्बे के तमाम स्वर्ण व्यापारी मौजूद रहे ।










संबंधित समाचार