UP: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस छापेमारी में देह व्यापार में लिप्त नौ लोग गिरफ्तार

लंबे समय से मिल रही सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। जिस्मफरोशी के इस धंधे में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 July 2021, 12:44 PM IST
google-preferred

मेरठ: मोदीपुरम के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। यहां स्थित एक होटल पर पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों में होटल मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, दलाल और ग्राहक थे। पुलिस ने इस मौके पर दो लड़कियों को भी रेसक्यू किया। पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक एएचटीयू टीम व कंकरखेड़ा पुलिस ने हाईवे पर द लायन किंग होटल में गुरुवार को छापेमारी की और जिस्मफरोशी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास द लायन किंग होटल में कई दिन से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद होटल में छापेमारी की गई।

एएचटीयू प्रभारी बृजेश कुमार ने के मुताबिक गुरुवार को एएचटीयू की सीओ रुपाली राय के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। पूरे होटल की तलाशी ली गई। इस दौरान कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। एक महिला को पकड़ा गया, जो युवतियों से दोस्ती कर उन्हें रुपयों का लालच देकर होटल तक लाती थी। पुलिस ने दो युवतियों को भी बरामद किया, जिन्हें युवकों की पसंद पर होटल में लाया गया। दोनों युवतियों को आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा वाट्सएप पर फोटो दिखाकर सौदा किया जाता था। होटल के एक वाट्सएप नंबर पर लड़कियों के फोटो शेयर की जाती थी। लड़की के फोटो के साथ रेट भी दिये जाते थे। वाट्सएप पर ओके मिलने के बाद लड़कियों को होटल में बुला लिया जाता था।

Published : 
  • 2 July 2021, 12:44 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement