Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोल्हाड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार रात सास-बहू में कहासुनी हुई। इस बीच काम से लौटे बेटे को जब विवाद का पता चला तो वह आग बबूला हो उठा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोल्हाड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर सास-बहू में कहासुनी हुई। इस बीच काम से लौटे बेटे को जब विवाद का पता चला तो वह आग बबूला हो उठा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसने मां से विवाद कर रही भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर में ताबडतोड़ हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद आहत मृतका के पिता योगेंद्र राजभर ने कहा कि सीमा और उसके ससुराल वालों में काफी समय से विवाद चला आ रहा था, लेकिन वह इस हद तक चले जाएंगे उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था। 

पुलिस ने पकड़ा भाग रहे आरोपी को 

घटना के बाद भाग रहे आरोपी छोटेलाल को पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, मृतका के पिता योंगेद्र राजभर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छोटेलाल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version