Uttar Pradesh: यूपी में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार, लालच देकर जानिये कैसे करते थे ठगी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कथित तौर पर फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर अमेरिका, कनाडा और फिलीपीन जैसे देशों के नागरिकों को सस्ते ऋण का लालच देकर उनके साथ ‘धोखाधड़ी’ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 July 2023, 11:52 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कथित तौर पर फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर अमेरिका, कनाडा और फिलीपीन जैसे देशों के नागरिकों को सस्ते ऋण का लालच देकर उनके साथ ‘धोखाधड़ी’ करने के आरोप में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फर्जी कॉल सेंटर के कथित ‘मास्टरमाइंड’ शाहनवाज अहमद जिलान उर्फ डेविड मॉरिसन और उसके दो ‘करीबी सहयोगियों’ विपिन कुमार शर्मा व विराज कुंतल को गिरफ्तार किया है।

बयान के मुताबिक, विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने तीनों आरोपियों को पांच जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

ईडी ने बताया कि इन कॉल सेंटर में काम करने वाले कुछ लोगों ने जयपुर में भी इसी तरह के फर्जी सेटअप में काम किया था, जिसके खिलाफ राजस्थान पुलिस ने भी पहले कुछ आपराधिक मामले दर्ज किए थे।

Published : 
  • 2 July 2023, 11:52 AM IST

Related News

No related posts found.