सोमालिया: ट्रक धमाके में 300 लोगों की मौत, 275 घायल
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक होटल को निशाना बनाकर शनिवार को एक ट्रक धमाका किया गया, जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई है और 275 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक होटल को निशाना बनाकर एक ट्रक धमाका किया गया, जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई है और जबकि 275 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
साेमालिया में विस्फोट से 15 की मौत, 30 घायल
पुलिस का कहना है कि इस धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिममेदारी नहीं ली है। विस्फोट से विदेश मंत्रालय के नजदीक स्थित सफारी होटल तहस-नहस हो गया है। इसी होटल के लोहे के गेट से टकराकर ट्रक में विस्फोट कराया गया। अमेरिका ने हमले की निंदा की है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
राष्ट्रपति मुहम्मद अब्दुल्लाही मोहमेद ने देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की है। मोगादिशु के रहने वाले मुहिदीन अली ने बताया कि मैंने इतना बड़ा धमाका कभी नहीं देखा है, इसमें पूरा इलाका तबाह हो गया। शहर के बाशिंदों ने इसे हाल के वर्षों का सबसे शक्तिशाली धमाका बताया है।