कुशीनगर में भीषण आग का तांडव, रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख, कई मवेशी भी जल मरे

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में बुधवार को लगी आग ने भीषण तांडव मचाया। रिहायशी झोपड़ियां भी जलकर राख हो गई और कुछ मवेशी भी जल मरे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2024, 3:16 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद के चौराखास थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग गांव के बिनटोलिया में शार्टसर्किट से लगी भीषण आग ने बुधवार को जमकर तबाही मचाई। आग की लपटों में तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं तथा दो बकरियां भी जलकर मर गईं। 

आग के तांडव के बीच गांव में अफरा तफरी मची रही। आग में लोगों के नकदी और गृहस्थी के सामान भी जलकर नष्ट हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चौराखास थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग गांव के बिनटोलिया में बुधवार सुबह करीब सात बजे शार्टसर्किट से आग लग गई। आग पूजा प्रसाद के घर से लगना बताया जा रहा है। शोर मचाने पर जब तक लोग जुटे, तब तक पड़ोसी रामरक्षा प्रसाद व बच्चा प्रसाद की झोपड़ी में भी आग पकड़ लिया। 

आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि कुछ मिनटों में घर का सामान जल गया। ग्रामीणों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग को आगे बढ़ने से रोका और एक भैंस को जलने से बचा लिया। 

इस घटना में पूजा प्रसाद के झोपड़ी में बंधीं दो बकरियां, धान, चावल, गेहूं, चौकी, चारपाई, कपड़े, 70 हजार रुपये नकद जल कर नष्ट हो गये। पूजा प्रसाद ने बताया कि अप्रैल माह में घर में शादी थी। साथ ही पड़ोसी रामरक्षा प्रसाद, बच्चा प्रसाद के गृहस्थी के सभी सामान, चौकी बर्तन, कपड़ा, अनाज, नकद रुपये लगभग 20 हजार जलकर नष्ट हो गए। 

मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की सहायता के लिए एसडीएम से बात की और मौके पर हलका लेखपाल पीयूष धर द्विवेदी ने आग लगने से जली हुई क्षति का आंकलन कर राजस्व विभाग को रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात कही।

Published : 
  • 20 March 2024, 3:16 PM IST