लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में लगी भीषण आग, हादसे में एक की मौत

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल की आपरेशन थियेटर (ओटी) में भीषण आग लग गई। जिससे हादसे में झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर के फटने से आग लगी है।

सूचना मिलने पर दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। ओटी में काफी धुंआ भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि आपरेशन थियेटर में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। दमकलकर्मी उन्हें बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | जान बचाने वालों ने ही ली महिला की जान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग उस समय लगी जब ओटी में एक ऑपरेशन चल रहा था। आग लगने से ऑपरेशन थियेटर में मौजूद सभी लोग बाहर भाग निकले।

हालांकि, आग से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल के दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आग लगने से ओटी में काफी नुकसान हुआ है। 

यह भी पढ़ें | UP: सीतापुर में दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आया शादी का पंडाल, पांच लोगों की मौत, दूल्हा समेत 3 गंभीर










संबंधित समाचार