Himanchal Pradesh: खुद को पुलिसकर्मी बता घर में घुसे नकाबपोश अपराधी, छापा मारने के नाम पर दिया लूट को अंजाम

डीएन ब्यूरो

जिले के बधाला गांव में चार अपराधी स्वयं को राज्य पुलिस का कर्मी बता, मादक पदार्थ रोधी छापामार कार्रवाई करने के नाम पर एक मकान में दाखिल हुए और गहने व नकदी लूट ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

छापा मारने के नाम पर मकान में लूट
छापा मारने के नाम पर मकान में लूट


उना: जिले के बधाला गांव में चार अपराधी स्वयं को राज्य पुलिस का कर्मी बता, मादक पदार्थ रोधी छापामार कार्रवाई करने के नाम पर एक मकान में दाखिल हुए और गहने व नकदी लूट ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात आरोपी मकान में दाखिल हुए और वहां मौजूद महिला और उसकी दो बेटियों को कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने परिवार से फोन, कान की बालियां और सोने की गहने लूट लिए।

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में आबकारी विभाग ने नष्ट की 14,500 लीटर अवैध शराब

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मां-बेटी ने शोर माचाया जिसे सुनकर पड़ोसियों ने उनके कमरे का दरवाजा खोला, लेकिन तबतक आरोपी लूट कर फरार हो गए थे।

लूट की शिकार घर की मालकिन ने बताया कि लुटेरों ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh: उना में भाजपा नेता पर हमला, बंदूक की नोक पर लूटे 63 हजार रुपये

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार