Site icon Hindi Dynamite News

मारुति सुजुकी Ertiga ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी इंडिया के बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मारुति सुजुकी Ertiga ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया के बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) अर्टिगा कार ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, ‘‘ अर्टिगा ने उन्नत प्रौद्यागिकी से लैस वाहन के तौर पर एमपीवी की अवधारणा को फिर से परिभाषित किया है।’’

यह भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिस बूथ को कार से मारी टक्कर

उन्होंने कहा कि यह मॉडल शहरी तथा ग्रामीण दोनों बाजार में 37.5 प्रतिशत की प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी के साथ देशभर में लोकप्रिय रहा है।

यह भी पढ़ें: छह साल के उच्चस्तर पर FPI, जनवरी में बॉन्ड बाजार में डाले 19,800 करोड़ रुपये

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  मोटर वाहन कंपनी घरेलू बाजार के अलावा 80 से अधिक देशों में इसका निर्यात भी करती है।

Exit mobile version