Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: मारुति सुजुकी कार की बिक्री में गिरावट, जानिये कंपनी ने वित्त वर्ष में कितने वाहन बेचे

देश की सबसे वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मार्च महीने में कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 1,70,071 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,70,395 वाहन बेचे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: मारुति सुजुकी कार की बिक्री में गिरावट, जानिये कंपनी ने वित्त वर्ष में कितने वाहन बेचे

नयी दिल्ली: देश की सबसे वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मार्च महीने में कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 1,70,071 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,70,395 वाहन बेचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एमएसआई ने शनिवार को बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि घरेलू बाजार में उसने डीलरों को 1,39,952 वाहनों की आपूर्ति की जो मार्च, 2022 के 1,43,899 वाहनों की तुलना में तीन प्रतिशत कम है।

हालांकि पिछले महीने कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 30,119 इकाई हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 26,496 इकाई था।

समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में मारुति की थोक बिक्री कुल 19,66,164 वाहनों की रही जो अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कुल 16,52,653 वाहनों की बिक्री थी।

समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री 17,06,831 इकाई की रही जबकि वर्ष 2021-22 में यह 14,14,277 इकाई थी। इस दौरान इसका निर्यात भी 2,38,376 इकाई से बढ़कर 2,59,333 इकाई हो गया।

Exit mobile version