जम्मू-कश्मीर में 24वें करगिल विजय दिवस पर आयोजित किये गये कई कार्यक्रम, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारत की 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में 24वें ‘करगिल विजय दिवस’ पर बुधवार को पूरे जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू-कश्मीर में मनाया गया 24वां करगिल विजय दिवस
जम्मू-कश्मीर में मनाया गया 24वां करगिल विजय दिवस


श्रीनगर: भारत की 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में 24वें ‘करगिल विजय दिवस’ पर पूरे जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर में, सेना की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों को पीछे धकेलते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

रक्षा प्रवक्ता ने श्रीनगर में बताया, ‘‘आज, राष्ट्र इस गौरवशाली जीत के 24 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस ऐतिहासिक दिन पर चिनार कोर उन 527 वीर सैनिकों को याद करता है जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उन सेवारत सैनिकों और दिग्गजों को भी सलाम करते हैं जिन्होंने दुर्गम ऊंचाइयों पर कठिन लड़ाई में हिस्सा लिया।’’

उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कोर के सभी सैनिकों की ओर से श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में युद्ध स्मारक पर आयोजित एक समारोह में कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सेना की ‘डेयर डेविल’ मोटरसाइकिल प्रदर्शन टीम ने बादामी बाग छावनी में प्रदर्शन किया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘डेयर डेविल टीम का 88 वर्षों का गौरवशाली इतिहास है, जिसने 1,600 प्रदर्शन किए हैं और नौ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सहित 31 विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं।’’

सेना ने पूरे जम्मू संभाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्य समारोह उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में आयोजित किया गया था, जहां चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने ध्रुव युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह का नेतृत्व किया।

प्रवक्ता ने कहा, अधिकारियों और जवानों ने अपने शहीद साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

एक अन्य समारोह में, जम्मू के नागरिकों ने शहर में मेजर अजय सिंह जसरोटिया मेमोरियल से बलिदान स्तंभ के बीच एक मिनी मैराथन आयोजित करके सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

प्रवक्ता ने कहा कि बलिदान स्तंभ पर दौड़ के समापन के बाद, ‘ऑपरेशन विजय’ में शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया गया और श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि 24वां करगिल विजय दिवस रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, सांबा और कठुआ जिलों के अलावा सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के विभिन्न स्थानों पर भी मनाया गया।










संबंधित समाचार