यूपी में एटा, संत कबीर नगर, गाजीपुर, सीतापुर, आजमगढ़ के जिला जजों का तबादला

इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़े कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। इनमें एटा, संत कबीर नगर, गाजीपुर, सीतापुर, आजमगढ़ के जिला जजों के तबादले शामिल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2022, 6:53 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के जिला जज स्तर के आठ न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है। इनमें एटा, संत कबीर नगर, गाजीपुर, सीतापुर, आजमगढ़ के जिला जजों के तबादले शामिल हैं। 

1. जिला जज एटा विजय शंकर उपाध्याय को झांसी जिले का फैमिली कोर्ट प्रधान जज बनाया गया है। 
2. देवेंद्र सिंह को जिला जज संत कबीर नगर बनाया गया है, अब तक ये कमर्शियल कोर्ट बरेली के पीठासीन अधिकारी के पद पर थे।
3. संजय कुमार सप्तम को गाजीपुर का जिला जज बनाया गया है। अब तक ये पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल कासगंज के पद पर थे।
4. मनोज कुमार तृतीय (पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल गाजियाबाद) को जिला जज सीतापुर
5. संजीव शुक्ला (कामर्शियल कोर्ट फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी) को आजमगढ़ जिले का जिला जज बनाया गया।
6. कुलदीप कुमार द्वितीय को जिला जज सीतापुर से हटाकर भदोही जिले का फैमिली कोर्ट जज बनाया गया है।  
7. गौतमबुद्ध नगर के कमर्शियल कोर्ट में तैनात पीठासीन अधिकारी अनुपम कुमार को जिला जज एटा बनाया गया है।
8. इलाहाबाद में तैनात कामर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी विकार अहमद अंसारी को लखनऊ में एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल तृतीय का चेयरमैन तथा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल प्रथम का प्रशासनिक मेंबर बनाया गया है।

No related posts found.