Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करेगी सरकार, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

मणिपुर सरकार ने घोषणा की कि वह अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करेगी। सरकारी प्रवक्ता तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपाम राजन ने बताया कि सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जनसंपर्क मंत्री सपाम राजन
जनसंपर्क मंत्री सपाम राजन


इंफाल: मणिपुर सरकार ने घोषणा की कि वह अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करेगी। सरकारी प्रवक्ता तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपाम राजन ने बताया कि सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है।

विभिन्न वर्गों से राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग उठ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजन ने इन खबरों का भी खंडन किया कि राज्य सरकार ने भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे के इलाज की परवाह नहीं की। वह मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के प्रारंभिक दिनों में हमले में घायल हो गये थे।

राज्य में पिछले करीब तीन महीने में जातीय हिंसा में 160 से अधिक लोगों की जान चली गयी जबकि सैंकड़ों अन्य घायल हुए हैं।










संबंधित समाचार