Manipur Violence: तेंगनोउपल में हथियारबंद बदमाशों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी

मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में शुक्रवार को तड़के सुरक्षा बलों और हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2023, 11:13 AM IST
google-preferred

इंफाल: मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में शुक्रवार को तड़के सुरक्षा बलों और हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, गोलाबारी सुबह छह बजे शुरू हुई और रुक-रुक कर जारी है।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सुरक्षा बल हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

बिष्णुपुर जिले के फौगाक्चाओ इखाई इलाके में बुधवार को हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे और तोरबुंग में अपने वीरान पड़े घरों तक पहुंचने के लिए सेना की नाकेबंदी को तोड़ने का प्रयास किया था, जिसके दो दिन गोलीबारी की यह घटना सामने आई है।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति है और त्वरित कार्य बल (आरएएफ), असम राइफल्स सहित सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मणिपुर पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

प्रदर्शन से एक दिन पहले एहतियात के रूप में मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया था।

No related posts found.