Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के विरोध में पंजाब के कई शहरों में प्रदर्शन, कई संगठन आये साथ, जानिये पूरा अपडेट

मणिपुर हिंसा के विरोध में ‘पंजाब बंद’ के आह्वान के तहत राज्य के कई ईसाई और दलित संगठनों ने बुधवार को जालंधर, फिरोजपुर और मोगा सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

Updated : 9 August 2023, 4:30 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: मणिपुर हिंसा के विरोध में 'पंजाब बंद' के आह्वान के तहत राज्य के कई ईसाई और दलित संगठनों ने बुधवार को जालंधर, फिरोजपुर और मोगा सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान जालंधर और फिरोजपुर जिलों के कई इलाकों में दुकाने बंद रहीं तथा प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

विभिन्न दलित और ईसाई संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर राज्य में कई स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि 'पंजाब बंद' आह्वान के तहत जालंधर में कई बाजार बंद रहे तथा दलित और ईसाई समुदायों के प्रतिनिधियों ने शहर के कपूरथला चौक पर धरना दिया। उन्होंने बताया कि रामा मंडी और नकोदर चौक पर पुलिस तैनात की गई है।

उन्होंने बताय कि बंद का असर फिरोजपुर जिले में भी दिखा। यहां कई स्थानों पर दुकानें और बाजार बंद रहे।

मोगा में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे मणिपुर में हिंसा के विरोध में दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील करेंगे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अधिकारी ने बताया कि लुधियाना में बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे।

लुधियाना के पुलिस उपायुक्त वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि शहर में कई संवेदनशील इलाकों में दंगा-रोधी दस्ते और वाहन तैनात किए गए हैं।

Published : 
  • 9 August 2023, 4:30 PM IST

Related News

No related posts found.