Philippines: 124 लोगों के लेकर जा रहे जहाज में लगी आग, जान बचाने के लिये समुद्र में कूदे यात्री, बचाव अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

क्यूजोन प्रांत के एक शहर की ओर 124 लोगों के साथ जा रहे एक जहाज में सोमवार को आग लग गयी, जिसके बाद यात्रियों और चालक दल ने जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जहाज में लगी आग
जहाज में लगी आग


मनीला: लुजोन द्वीप पर क्यूजोन प्रांत के एक शहर की ओर 124 लोगों के साथ जा रहे एक जहाज में सोमवार को आग लग गयी, जिसके बाद यात्रियों और चालक दल ने जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी।

]फ़िलिपींस तट रक्षक (पीसीजी) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।नौसेना अधिकारी आर्मंड बालिलो ने कहा कि जहाज मेरक्राफ्ट-2 स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजे प्रांत के एक द्वीप शहर पोलीलो से रवाना हुआ, जिसमें रियल टाउन के एक बंदरगाह पहुंचने से पहले करीब 900 मीटर की दूरी पर आग लग गयी।

बालिलो ने कहा,'बचाव अभियान जारी है।' उन्होंने कहा कि कम से कम छह यात्रियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार