कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को धमकी भरा ईमेल भेजने पर एक व्यक्ति पुणे से गिरफ्तार
महाराष्ट्र के सतारा जिले में पुलिस ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को धमकी भरे ईमेल भेजने के सिलसिले में सोमवार को पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई: महाराष्ट्र के सतारा जिले में पुलिस ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को धमकी भरे ईमेल भेजने के सिलसिले में सोमवार को पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चव्हाण को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। उससे पहले उन्होंने गांधीजी की वंशावली के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हिंदूवादी नेता संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग की थी। भिड़े ने पिछले सप्ताह अमरावती में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐसी टिप्पणी की थी।
अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के सिलसिले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी तथा एक दिन बाद जिले में कराड पुलिस की एक टीम ने इस मामले में पुणे से अंकुश सुराते नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Mumbai: बस स्टॉप पर सरेआम व्यक्ति ने पत्नी पर पेट्रोल डाल कर उसे आग दी, जाने क्या हुआ आगे
उन्होंने बताया कि सुराते से पूछताछ के दौरान इस अपराध में उसकी भूमिका सामने आयी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह मूल रूप से परभनी का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण को शनिवार रात को कराड शहर में अपने घर से संचालित कार्यालय में धमकी भरा ईमेल मिला था।
अधिकारी ने बताया कि चव्हाण के सहायक की शिकायत के आधार पर भादंसं एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।
यह भी पढ़ें |
डकैती के मामले में फरार आरोपी 14 साल बाद इस तरह किया गया गिरफ्तार