Special Holi Recipe: होली पर घर पर ही बनाएं देसी स्टाइल में ठंडाई वाली रसमलाई, जानें आसान रेसिपी

होली के त्योहार की तैयारी हर घर में शुरू हो गई है। इस बार आप घर पर ही बनाएं देसी स्टाइल में ठंडाई वाली रसमलाई। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसकी आसान और टेस्टी रेसिपी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2021, 4:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः होली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। कई घरों में अभी से होली की तैयारी शुरू हो गई है। खास होली के लिए कुछ ऐसी टेस्‍टी रेसिपीज हैं जो होली के दिन बनाने पर सबका दिल खुश कर सकती हैं। जानिए इसकी आसान रेसिपी।

यह भी पढ़ें: आज से होलाष्टक शुरू, होलिका दहन तक ना करें ये काम हो सकता है भारी नुकसान 

सामग्री : 
2 कप दूध
3 कप चीनी
1 चम्मच इलायची
2 चम्मच पिस्ता
2 चम्मच काली मिर्च
3 लीटर पानी
1 चम्मच सौंफ
2 चम्मच बदाम
2 चम्मच तरबूज के बीज
1 चम्मच गुलाबजल
आधा कप रोज पेटल
मेन डिश के लिए
1 चम्मच मैदा
7 चम्मच सिरका
3 लीटर पानी
4 कप चीनी

यह भी पढ़ें: होली के रंग में कोरोना ने डाला भंग, मनाए त्योहार पर इन बातों का रखें ध्यान 

विधि 

1. एक कटोरे में कुछ बादाम, पिस्ता और तरबूज के बीज तीन-चार घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद इन्हें मिक्सर में डालकर एक पेस्ट बना लें।

2. एक पैन में इलायची, सौंफ और काली मिर्च को भून कर इन्हें पीस कर इनका पाउडर बना लें। फिर एक बर्तन में दूध उबालें और उसमें केसर और चीनी डाल दें। उसे ठंडा होने दें।

3. सभी ड्राई फ्रूट्स और पिसे हुए मसाले उसमें मिला दें। इसके बाद उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। ठंडाई तैयार है।

 रसमलाई बनाने की विधि

1. 4-5 कप पानी में सिरका डालें।

2. इस सिरके को दूध में डालकर तब तक गर्म करें जब तक दूध का सॉलिड नहीं हो जाता है।

3. छेना को एक कपड़े में रखकर इसमें से पानी निचोड़ दें। उसे अलग बर्तन में रखें लें। छेना में थोड़ा सा मैदा मिलाएं और उसे गूंथ लें। इसके बाद इसको रसगुल्ले की तरह गोल बना लें। 

4. इसके बाद पानी में चीनी डालकर उबालें और सीरा बना लें, रसमलाई को सीरे में डालकर 5-10 मिनट के लिए उबाल लें।

No related posts found.