छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, तालाब में गिरी गाड़ी, 8 लोगों की चली गई जान

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक एसयूवी बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की जान चली गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2024, 11:44 AM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) से एक बेहद दर्दनाक घटना (Accident) सामने आई है जहां एक एसयूवी (XUV Car) बेकाबू होकर तालाब (Pond) में जा गिरी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की जान (Death) चली गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलरामपुर एसपी वैभव बांके (Balrampur SP Vaibhav Banke) के मुताबिक, बलरामपुर में एसयूवी कार के तालाब में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग लारिमा से सूरजपुर जा रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

यह पूरा मामला शनिवार रात लगभग साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग पर स्थित लडुआ मोड़ पर एक स्कार्पियो गाड़ी तालाब में गिर गई। इसमें सवार एक महिला और एक बालिका समेत छह लोगों की मौत की खबर थी। हालांकि अब इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

मृतकों में एक महिला और एक बच्ची शामिल

जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक कुसमी थाना क्षेत्र के निवासी थे। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत होने की खबर है। मृतकों में 1 महिला और 1 बच्ची भी शामिल है। हादसे में मृतकों की पहचान चंद्रावती, पति संजय मुंडा,कृति पिता संजय मुंडा 8 वर्ष, संजय मुंडा पिता वासुदेव, उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगल दास पिता धनश्याम मुंडा, भूपेंद्र पिता हरिलाल, अविनाश 18 वर्ष और वाहन चालक मुकेश दास के रूप में हुई है। राजपुर समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामप्रसाद तिर्की ने मौत के आकड़ों की पुष्टि की है।

अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी XUV

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब बलरामपुर जिले के लरिमा गांव के निवासी वाहन में सवार होकर पड़ोसी सूरजपुर जिला जा रहे थे। एसयूवी जब लडुआ मोड़ के करीब पहुंची तब अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग की वजह से यह हादसा हुआ है।

Published : 
  • 3 November 2024, 11:44 AM IST