

शनिवार की शाम को मोदी सरकार ने एक बड़े फैसले में केंद्रीय नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर भारी फेरबदल किया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी कैडर के दो सीनियर आईएएस अफसरों आलोक टंडन और आलोक कुमार को लखनऊ से दिल्ली केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने का फैसला लिया गया है। पूरी लिस्ट:
नई दिल्ली: शनिवार की शाम को मोदी सरकार ने एक बड़े फैसले में केंद्रीय नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर भारी फेरबदल किया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी कैडर के दो सीनियर आईएएस अफसरों आलोक टंडन और आलोक कुमार को लखनऊ से दिल्ली केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने का फैसला लिया गया है।
इसके अलावा 5 अफसरों को भारत सरकार में सचिव का रैंक दिया गया है, उनमें ये अफसर शामिल हैं:
1. प्रवीण गर्ग (IAS: 1988: MP)
2. सुखबीर सिंह संधू (आईएएस: 1988: UK)
3. अंजलि भावरा (IAS: 1988: PB)
4. जतिंद्र नाथ स्वैन (lAS: 1988: TN)
5. अनिल कुमार झा (IAS: 1988: KN)
No related posts found.