हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरी, दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल, इलाज के लिये PGI रेफर

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के सोनीपत में गुरूवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल की छत गिरने से कई छात्र-छात्राएं घायल हो गये। कई को इलाज के लिये पीजीआई रेफर किया गया है। पूरी रिपोर्ट

सोनीपत के गन्नौर में हुआ हादसा
सोनीपत के गन्नौर में हुआ हादसा


सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गुरूवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल की छत गिरने से कम से कम दो दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गये। कई को इलाज के लिये पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। 

यह बड़ा हादसा सोनीपत के गन्नौर में हुआ है, यहां गांव बाय रोड पर स्थित एक स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे में लगभग 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीन मजदूर भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। 

स्कूल की छत कैसे गिरी? इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार