

इंडोनेशिया में शुक्रवार देर रात आये 6.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके में एक की मौत हो गई है। भूकंप के झटके के बाद प्रशासन ने इंडोनेशिया के कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
जकार्ताः इंडोनेशिया में शुक्रवार देर रात 6.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके में एक की मौत हो गई है जबकि कई लोग इस भूंकप के झटके में घायल हो गए हैं। कई इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है।
भूकंप केझटके के बाद प्रशासन ने जावा तटीय क्षेत्र के आसपास के कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। यह भूकंप के झटके इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और देश के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप जावा में महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों के कारण लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए है जिसकी वजह से सड़कों पर काफी जाम लग गया है।
भूकंप के झटकों के बाद राजधानी जर्काता के अलावा आस-पास कई शहरों में भी अफरा-तफरी का माहौल है। डिजास्टर मैनेजमेंट का कहना है कि जकार्ता में करीब 20 सेकंड और पश्चिमी और मध्य जावा के शहरों और गांवों में मजबूत झटके महसूस किए गए। साथ ही कहा कि भूकंप के कारण कई लोगों की जान गई है, लेकिन अभी संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।
No related posts found.