मैंनपुरी: जबरन शादी का दबाव और एसिड अटैक की धमकी, आहत की छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

वासिफ नाम का युवक छात्रा से लगातार करता था छेड़छाड़ साथ ही छात्रा को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की देता था धमकी पीड़ित पिता का आरोप है कि आरोपी छात्र को धर्म परिवर्तन करने का बनता था दबाव ऐसा न करने पर पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 6:13 PM IST
google-preferred

मैंनपुरी: जनपद में बीएससी में पढ़ने वाली एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का बड़ा मामला सामने आया है। सुसाइड करने वाली युवती को गौर समुदाय के एक लड़के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी। लगातार छेड़खानी, धर्म बदलकर शादी का दबाव और एसिड अटैक की धमकी से आहत छात्रा ने अपनी इहलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना मैंनपुरी के कुरावली की है। आरोप है कि वासिफ नाम का एक युवक छात्रा से लगातार क्षेडछाड़ कर रहा था। वह छात्रा को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी देता था। आरोपी छात्र को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था।

आरोपी द्वारा छात्रा को उसकी बातें न मानने पर तेजाब डालने की धमकी दी जाती थी। साथ ही आरोपी छात्रा पर जबरन शादी करने और धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा था।

जानकारी के मुताबिक बीती 29 जुलाई को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा शादी न करने पर युवती को उसके चेहरे पर तेजाब डालने और अश्लील वीडियो वायरल किए जाने की धमकी दी गई थी, जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की थी।

मृतक के पिता द्वारा थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

छात्रा के पिता ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह दिल्ली में रहकर ड्राइवर की नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पुत्री बीएससी में मैनपुरी में पढ़ती थी।

शिकायत के मुताबिक मोहल्ला घरनाजपुर निवासी दूसरे समुदाय का युवक वासिफ अंसारी पुत्र असलम अंसारी उसकी पुत्री को आते जाते परेशान करता था और जबरदस्ती शादी करने की धमकी देता था। वह आकर पुत्री को धमकाता था कि मैंने तेरी अश्लील वीडियो भी बनायी है। और शादी नहीं करेगी तो वीडियो को वायरल कर दूँगा।

पुत्री ने वासिफ की धमकी देने की बात परिवार बालो को बताई थी किन्तु बदनामी व डर की वजह से परिजनों ने कोई कार्यवाही नहीं की।

पुत्री खुशी वासिफ की धमकी के कारण भय, मानसिक तनाव व डिप्रेशन में रहती थी। युवती के पिता ने वासिफ की धमकी के बारे में उसके पिता व भाई सालिम से शिकायत की तो उन लोगों ने लड़की के पिता के साथ गाली गलौज की और कहा कि शादी तेरी लडकी से ही होगी।

बीते 29 जुलाई को वासिफ ने युवती को धमकी दी कि आज मुझसे शादी कानिर्णय कर लो नहीं तो कल का दिन बहुत बुरा होगा और मैंने तुम्हारे जो अश्लील वीडियो बनाये है वो वायरल कर दूँगा और तुम्हारे चेहरे पर तेजाब डालकर तुम्हारा चेहरा खराब कर दूँगा।

युवती ने तुरंत ही घरवालो को बताया कि वासिफ आज फिर धमकी दे रहा है। युवती धमकी से बहुत डर गयी तथा भयभीत होकर उसने 29 जुलाई की रात को आत्महत्या कर ली। 

शनिवार को थाना पुलिस ने आरोपी वासिफ अंसारी को गेलनाथ पुल के पीछे मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।