

पुलिस की वर्दी में रील बनाने के चक्कर में अबतक कई पुलिसकर्मियो की वर्दी उतर चुकी हैं, लकिन इसके बावजूद भी रील बनाने का नशा पुलिसकर्मियो के सिर चड़ कर बोल रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: पुलिस की वर्दी में रील बनाने के चक्कर में अबतक कई पुलिसकर्मियो की वर्दी उतर चुकी हैं, लकिन इसके बावजूद भी रील बनाने का नशा पुलिसकर्मियो के सिर चड़ कर बोल रहा हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये वीडियो मैनपुरी के सदर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल वर्षा का हैं।
Mainpuri Women Constable Reel Viral: महिला कोंस्टेबल की पुलिस वर्दी में रील वायरल#mainpuri #police #Reel #virlshort #kotwali pic.twitter.com/evhq4cOukO
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 24, 2024
कोतवाली में बनाई रील
महिला कांस्टेबल पुलिस वर्दी में कहीं और नहीं बल्कि कोतवाली में ही अपराधी मामलो की फाइल देखते हुए सलमान खान के फिल्मी गाने पर रील बना रहीं हैं। सरकार के कड़े आदेशो के बावजूद भी कानून का पालन कराने वाले आये दिन खुद ही कानून की घज्जिया उड़ाते नजर आ रहें हैं।