महादेव बेटिंग ऐप मामले का मुख्य आरोपी मुंबई हवाई अड्डे पर पकड़ा गया

‘महादेव बेटिंग ऐप’ मामले में मुख्य आरोपी मृगांक मिश्रा को दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 October 2023, 10:50 AM IST
google-preferred

मुंबई:  ‘महादेव बेटिंग ऐप’ मामले में मुख्य आरोपी मृगांक मिश्रा को दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मिश्रा पर घोटाले से अर्जित धन भेजने के लिए सैकड़ों संदिग्ध बैंक खाते खोलने में महादेव बेटिंग ऐप के प्रवर्तकों की मदद करने का आरोप है। बाद में राजस्थान के एक पुलिस दल ने उसकी हिरासत ले ली जहां वह महादेव ऐप मामले से जुड़े धोखाधडी तथा जालसाजी के एक मामले का सामना कर रहा है।

उन्होंने बताया कि मिश्रा (25) को शनिवार को दुबई से लौटने पर हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और मुंबई में सहार पुलिस को सौंप दिया। राजस्थान में प्रतापगढ़ पुलिस का एक दल रविवार को मुंबई आया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि मिश्रा महादेव बेटिंग ऐप मामले में प्रतापगढ़ पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी तथा जालसाजी के एक मामले में वांछित है और उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश के रतलाम का रहने वाला मिश्रा पिछले कुछ महीनों ने दुबई में छिपा हुआ था।

 

Published : 
  • 17 October 2023, 10:50 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement