महराजगंज: दहेज हत्यारोपी एसएसबी जवान चढ़ा पनियरा पुलिस के हत्थे

महराजगंज जनपद में दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में देवर व ननद अभी भी फरार चल रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 16 January 2019, 2:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को बिहार और झारखण्ड के बार्डर किशनगंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि हत्या के मामले में देवर अजय यादव व ननद सीमा अभी भी घटना के दिन फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीएम योगी से मिले विधायक प्रेमसागर पटेल, 17 जनवरी को गडौरा चीनी मिल मुद्दे पर करेंगे बैठक 

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर के बजरिहवा टोले में 2 नवंबर 2018 को पुनिता यादव (24) की दहेज लिए हत्या कर दी गई थी। जिसमें आरोपित पति समेत 5 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने इस मामले में सास केशा देवी और ससुर चन्द्रिका यादव को गिरफ्तार कर 4 नवम्बर को ही जेल दिया था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: विद्यालय बना लूट का अड्डा.. सुविधा शुल्क न देने पर स्कूल नहीं डाल रहे बच्चों का बोर्ड फार्म

घटना के सम्बंध मे मृतका के पिता राम सेवक यादव ने स्थानीय थाने मे पति उदयभान यादव, चन्द्रिका यादव, अजय यादव और सीमा सहित पाॅच लोगो के खिलाफ तहरीर देकर बार-बार मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर देने का आरोप लगाया था।
 

Published : 
  • 16 January 2019, 2:59 PM IST

Related News

No related posts found.