Maharashtra Politics: शरद पवार ने राकांपा विचारधारा को धोखा देने वालों को दी ये चेतावनी, जयंत पाटिल को लेकर कही ये बात

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ ‘धोखा किया’ उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 July 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ ‘धोखा किया’ उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह (पार्टी) ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है।’’

पवार ने कहा कि यह उनका अधिकार है कि वह फैसला करें कि किसे उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए।

राकांपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया और जिनके साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते।’’

पवार का यह बयान उनके भतीजे अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायकों के महाराष्ट्र की शिवसेना- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल होने के दो दिन बाद आया है।

अजित पवार गुट ने भी जयंत पाटिल को राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। पाटिल ने विधानसभा अध्यक्ष को अर्जी देकर अजित पवार और उनके अन्य सहयोगी विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार देने का अनुरोध किया है।

Published : 
  • 4 July 2023, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.