Maharashtra: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई बस, 2 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने एक निजी बस को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

Updated : 9 November 2023, 1:50 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को एक ट्रक ने एक निजी बस को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नागपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित बुलढाणा के मेहकर क्षेत्र में सुबह करीब चार बजे तब हुई जब बस चालक ने टायर की जांच के लिए एक लेन में अपने वाहन को रोका।

बस मुंबई से नागपुर जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे इसके चालक और एक यात्री की मौत हो गई।

समृद्धि महामार्ग, जिसका नाम हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है, मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है।

यह नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे सहित 10 जिलों से होकर गुजरता है।

पिछले साल दिसंबर में परिचालन शुरू होने के बाद से एक्सप्रेसवे पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं।

Published : 
  • 9 November 2023, 1:50 PM IST

Related News

No related posts found.