Site icon Hindi Dynamite News

बिहार की तरह आरक्षण की सीमा बढ़ाए महाराष्ट्र सरकार : कांग्रेस

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को मांग की कि राज्य सरकार बिहार की तर्ज पर कुल आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार की तरह आरक्षण की सीमा बढ़ाए महाराष्ट्र सरकार : कांग्रेस

मुंबई: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को मांग की कि राज्य सरकार बिहार की तर्ज पर कुल आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यदि आरक्षण की सीमा, जो वर्तमान में 50 प्रतिशत है, बढ़ा दी जाती है, तो राज्य में आरक्षण से संबंधित सभी मुद्दे हल हो जाएंगे। विजय वडेट्टीवार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं।

इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र में मराठा समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वडेट्टीवार ने मांग की कि राज्य सरकार को इस मुद्दे को अगले विधानमंडल सत्र में उठाना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने एक बयान में कहा कि बिहार विधानसभा ने आरक्षण की कुल सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी है और महाराष्ट्र में ऐसा क्यों नहीं हो सकता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में आरक्षण की सीमा को बढ़ाए जाने के लिए कदम उठाने चाहिए, जिससे मराठा समुदाय को आरक्षण पाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा में आरक्षण विधेयक का समर्थन किया था।

Exit mobile version