महाराष्ट्र: सोलापुर में कपड़े की फैक्टरी में आग लगी, तीन मजदूरों की मौत

जिले में एक कपड़ा फैक्टरी में बुधवार को आग लगने की घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Updated : 5 July 2023, 5:37 PM IST
google-preferred

सोलापुर: जिले में एक कपड़ा फैक्टरी में बुधवार को आग लगने की घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सोलापुर-अक्कालकोट रोड पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) में स्थित एक फैक्टरी की है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग सुबह लगी। दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। वहां पहुंच कर पता चला कि तीन मजदूर फैक्टरी के भीतर फंसे हुए हैं। दमकल कर्मी जब भवन के भीतर पहुंचे तो उन्हें तीन मजदूरों के शव मिले।’’

उन्होंने कहा, पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि कमरे से मिले एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी । उन्होंने बताया कि सिलेंडर का उपयोग वहां भोजन पकाने के लिए किया जाता था।

अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले इन मजदूरों के शव पुलिस को सौंपे दिए गए जिसने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उन्होंने बताया कि 10 पानी टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

 

Published : 
  • 5 July 2023, 5:37 PM IST

Related News

No related posts found.