Maharashtra: विद्युत ट्रांसफार्मर कक्ष की छत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार तड़के एक औद्योगिक संपदा के विद्युत ट्रांसफार्मर कक्ष की छत का एक हिस्सा गिर गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार तड़के एक औद्योगिक संपदा के विद्युत ट्रांसफार्मर कक्ष की छत का एक हिस्सा गिर गया।
यह भी पढ़ें |
ठाणे में छत का हिस्सा गिरा तीन घायल, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना तीन हाथ नाका इलाके में तड़के करीब तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
कचरे के ढेर में आग लगने से सामुदायिक भवन क्षतिग्रस्त, जानिये कैसे हुआ सब कुछ
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) की एक टीम मौके पर पहुंची और छत के गिरे हुए हिस्से के अलावा बाकी बचे हिस्से को गिरा दिया। उन्होंने बताया कि करीब 15 साल पहले बनाए गए केबिन के बाकी हिस्से भी खतरनाक स्थिति में हैं और नगर निगम अधिकारी उसके बारे में शुक्रवार को फैसला लेंगे।