महराजगंज को मिलने लगा सिंचाई का पानी, देवरिया व कुशीनगर से पानी की डिमांड शून्य होने के कारण हो रहा ये काम

डीएन संवाददाता

बिहार से बाल्मीकी नगर बैराज से मुख्य पश्चिमी कैनाल में छहः हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। महराजगंज और गोरखपुर को पानी मिलने लगा है लेकिन देवरिया व कुशीनगर से अभी तक पानी की डिमांड नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

बाल्मीकी नगर बैराज से निकली मुख्य नहर
बाल्मीकी नगर बैराज से निकली मुख्य नहर


महराजगंजः नेपाल स्थित बाल्मीकि नगर बैराज से मुख्य पश्चिमी कैनाल में बिहार ने छहः क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया। इससे किसान फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। लेकिन देवरिया व कुशीनगर जनपद में अभी तक पानी का डिमांड न होने से करीब 3200 क्यूसेक पानी फिर स्कैप के जरिए नदी में वापस किया जा रहा है। 

गोरखपुर व महराजगंज को 1530 क्यूसेक पानी 

बाल्मीकि नगर बैराज से झुलनीपुर पावर हाउस तक छह हजार पानी आ रहा है। लेकिन वहां से करीब 3200 क्यूसेक पानी स्कैप के जरिए फिर नदी में वापस किया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सिंचाई विभाग गोरखुपर के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार मल्ल ने बताया कि अभी तक कुशीनगर व देवरिया जिले से पानी का डिमांड नहीं आया है। इसलिए और पानी फिर स्कैप के जरिए नदी में वापस किया जा रहा है।










संबंधित समाचार