Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: महराजगंज के बवाल को लेकर गरमाया चर्चाओं का बाजार, जानिये पूरी कहानी

महराजगंज से फिर एक अजीब मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर जनपद में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: महराजगंज के बवाल को लेकर गरमाया चर्चाओं का बाजार, जानिये पूरी कहानी

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बुर्का पहनकर उसका पीछा किया और कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा मचा दिया। इस घटना ने सबको चौंका दिया और पति-पत्नी के बीच के विवाद को सार्वजनिक कर दिया।

पत्नी बनी CID

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के एक कार्यालय में बुधवार की दोपहर में भेष बदलकर बुर्के में पहुंची एक बाबू की पत्नी ने जमकर बवाल काटा।

दरअसल बुर्के में पहुंची पत्नी को उसका बाबू पति कलेक्ट्रेट के बाहर एक चाय की दुकान पर मिल गया, जहां उसपर आरोप लगाते हुए महिला ने हंगामा करना शुरू किया, तो बाबू वहां से भागकर विकास भवन आ पहुंचा। पीछे-पीछे महिला भी वहां आ धमकी और हमलावर हो गई।

पति का किया पीछा

मामला बुधवार दोपहर का है, जब एक महिला ने अपने पति को बुर्का पहनकर उसके कथित प्रेम संबंधों की सचाई जानने के लिए पीछा करना शुरू किया। महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है और वह कई बार इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिला को पति पर था शक

महिला ने बताया कि उसके पति के मोबाइल चैट्स में उसे इस बात का पता चला कि वह किसी दूसरी महिला के संपर्क में हैं। इसी वजह से वह अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन पहुंची, लेकिन वह उस समय कार्यालय में नहीं मिले। महिला ने फिर कलेक्ट्रेट के बाहर एक चाय की दुकान पर उन्हें देखा, जहां वह किसी महिला के साथ बैठे थे। जैसे ही पत्नी ने यह देखा, उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

कार्यालय के लोगों ने शांत कराया झगड़ा

पति ने हंगामे के बाद किसी तरह वहां से भागकर विकास भवन पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने उनका पीछा किया और वहां भी आकर शोर मचाया। कार्यालय के सहकर्मियों ने किसी तरह बीचबचाव किया और मामले को शांत कराया। 
 

Exit mobile version