महराजगंज में भीषण सड़क हादसा..दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत में एक की मौत

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दो गाड़ियो की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 20 April 2019, 1:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के बीच कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा चौराहे पर अनियंत्रित बोलेरों और बाइक सवार की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरन्त बाद बोलेरों चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कोल्हुई पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को थाने ले गई।

कोल्हुई थानेदार ने बताया कि मृतक की पहचान कोल्हुई थाने के अंतर्गत ग्राम सभा लालपुर निवासी के रूप में की गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Published : 
  • 20 April 2019, 1:09 PM IST

Related News

No related posts found.