महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, अश्लीलता पड़ी महंगी, BSA आशीष सिंह ने प्रधानाचार्य को किया सस्पेंड, प्रधान के खिलाफ होगा मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा के मन्दिर में अश्लील गानों पर डांस के मामले में बीएएस ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का संज्ञान लेते हुए प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2022, 12:55 PM IST

महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा के मन्दिर में अश्लील गानों पर डांस कराने के मामले में बीएएस ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का संज्ञान ले लिया है। बीएसएस आशीष सिंह ने स्कूल पहुंचकर इस मामले में प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है। दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: घुघुली और परसामलिक के थानेदारों समेत तीन का ट्रांसफर, देखिये सूची

डाइनामाइट न्यूज़ ने स्वतंत्रता दिवस पर परसमालिक क्षेत्र के एक गाँव में सरकारी स्कूल में स्कूली बच्चों के सामने आर्केस्ट्रा में अश्लील डांस कराने की खबर प्रकाशित की थी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर के बाद महकमे में हड़कम्प मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर जांच के लिए स्कूल में पहुंचे बीएसए आषीश कुमार

बीएसए ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का तत्काल संज्ञान लिया और आज मौके पर जांच के लिए पहुचे। बीएसए ने पड़ौली गाँव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिद्वार चौधरी को तत्काल सस्पेंड करते हुए प्रधान अनिल यादव के खिलाफ जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति दे दी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन ने छात्रा को पीटा, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

बता दें कि महराजगंज जिले में सोमवार स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर परसामालिक क्षेत्र के एक गाँव में प्राइमरी स्कूल में अश्लील गानों पर नाच हो रहा था।  

इस डांस का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में डांसर  छात्रों के सामने ठुमके लगाती नज़र आ रहीं हैं। यूनिफार्म में मौजूद कुछ बच्‍चे डांस को देखने के लिए आगे खड़े दिख रहे हैं। स्‍कूली छात्रों के अलावा बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोग भी डांस देखने के लिए वहां मौजूद हैं। यह स्‍कूल परसामलिक क्षेत्र का बताया जा रहा है। स्‍वतंत्रता दिवस पर स्‍कूल पर इस तरह का कार्यक्रम कराए जाने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

Published : 
  • 16 August 2022, 12:55 PM IST

No related posts found.