Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: छात्रावास की बिजली कटने पर छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम

शहर में एनएच निर्माण के लिए पेड़ काटने के कारण छात्रावास का केबिल कट जाने से बिजली चली गई। इसके विरोध में छात्रों ने सड़क जाम करके रखा। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। शाम में लंबे समय तक सड़क जाम रहा था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: छात्रावास की बिजली कटने पर छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम

महराजगंज: डीएम आवास मोड़ पर डॉ. अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने बिजली कटने के विरोध में बीती रात सात बजे फरेंदा-महराजगंज मार्ग जाम कर दिया। शहर में एनएच निमार्ण के दौरान पेड़ काटा गया था। इसी दौरान छात्रावास का केबिल कट जाने से बिजली चली गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल.

छात्रों ने दिनभर समझा कि बिजली कटी होगी, लेकिन शाम को जैसे ही उन्हें पता चला कि केबिल कट गया है तो वे नाराज हो गए। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे महराजगंज जिले के  कोतवाल रामदवन मौर्या ने टेलीफोन पर एसडीओ से बात कर छात्रावास का कनेक्शन जोड़ने को कहा। इसके बाद कोतवाल ने छात्रों को समझाकर शांत कराया। जाम रात लगभग 8.30 बजे खत्म हुआ था।

यह भी पढ़ें: गोवंश रखरखाव में लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई सख्ती, 8 अधिकारियों को किया निलंबित

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि पेड़ कटने के दौरान केबिल काटने के बाद जोड़ा नहीं गया। शाम को आसपास के क्षेत्रों में बिजली थी लेकिन छात्रावास में नहीं थी। बिजली निगम के कर्मियों को समस्याओं का ख्याल नहीं रहा। इस वजह से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

Exit mobile version