महराजगंज: पंचायत चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम में मतपेटियों की सुरक्षा के लिये कड़ा पहरा, देखिये VIDEO

पंचायत चुनाव में सोमवार को हुई वोटिंग के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई है। स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियों की सुरक्षा के लिये कड़ा पहरा लगाया गया है। देखिये मौके से डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 20 April 2021, 4:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पंचायत चुनाव में सोमवार को हुई वोटिंग के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रख दिया है। मतपेटियों की सुरक्षा के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच समेकित विद्यालय में रखी गई इन मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिये आधादर्जन पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। 

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल संपन्न होने के बाद मतपेटियों को जिले के ब्लॉक के नजदीकी विद्यालयों में रखा गया है। स्ट्रांग रूम को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर करीब दर्जन भर यूपी पुलिस के जवान लगाए गए है। सदर ब्लॉक की मतपेटिका जिला जेल के सामने स्थित सामेकित विद्यायल के दो स्ट्राँग रूम में रखे गये हैं। 

बता दें कि मतगणना के दिन सुबह  2 मई को स्ट्राँग रूम को खोला जाएगा और उसी दिन जिला पंचायत सदस्यों, बीडीसी और ग्राम सदस्यों के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद मतपत्रों की गिनती से किया जाएगा। 

Published : 
  • 20 April 2021, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.