महराजगंज: तस्करों का पीछा करते समय इस तरह हुआ बड़ा हादसा, एसएसबी जवान का फिसला पैर, नदी में डूबने से दर्दनाक मौत

कोल्हुई थाना क्षेत्र में तस्करों का पीछा करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक एसएसबी जवान की नदी में डूबने से मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 December 2021, 4:34 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव बटईडीहा के पास एक दर्दनाक हादसे में एसएसबी के जवान की मौत हो गई। मंगलवार की देर रात तस्करों का पीछा करते हुए एसएसबी के जवान मुहम्मद हुसेन निवासी गांव चवनरियां जिला डोडा राज्य जम्मू कश्मीर की डूबने से मौत हो गई है। जवान को डूबता देख तस्कर मौके से फरार हो गए। मृतक जवान छठवीं वाहिनी जोगियाबारी में हवलदार पद पर बीओपी में तैनात था।

एसएसबी जवान मुहम्मद हुसेन (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक मृतक एसएसबी जवान मुहम्मद हुसेन बटईडीहा के पास स्थित डंडा नदी के ककरहवा घाट के पास मंगलवार की देर रात तस्करों का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान उनका पांव फिसल गया और वे डूबने लगे। वहां मौजूद अन्य एसएसबी के जवानों ने कुंड में कूदकर मुहम्मद हुसेन को निकाला और अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

एसएसबी जोगिया बारी बीओपी के प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी ने बताया कि कुछ जवान तस्करों की सूचना पर सीमा पर नियमित गश्त पर थे। तस्करों को देख वे आगे बढ़े। उसी दौरान मुहम्मद हुसे का पैर फिसला और वे कुंड में जा गिरे। जवान के चिल्लाने पर साथी आगे बढ़े लेकिन तब तक जवान डूब गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से लगभग एक हजार लीटर डीजल-पेट्रोल बरामद हुआ।

इस संबंध में कोल्हुई पुलिस को सूचना दी गई है। उपनिरीक्षक लवकुश सिंह ने बताया की शव का  पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार तस्करों की तलाश जारी है।

Published : 
  • 21 December 2021, 4:34 PM IST

Related News

No related posts found.