महराजगंज: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के नेपाल से भारत पहुंचने के मामले को लेकर एडीजी एसएसबी ने किया सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण, नेपाली सुरक्षा एजेंसियों से की मुलाकात

एसएसबी की एडीजी ने भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर का दौरा किया है। बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत की है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 18 July 2023, 8:43 PM IST
google-preferred

सोनौली(महराजगंज): पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के नेपाल की राजधानी काठमांडू से होते हुए भारत पहुंचने की पहेली सुलझाने की कवायद तेज हो गई है।एसएसबी एडीजी ने सोनौली बॉर्डर पहुंच कर सीमा पर नेपाल से भारत जाने वाले लोगों के संबंध में पोस्ट पर तैनात जवानों से जानकारी ली और सुरक्षा जांच व्यवस्था को भी जांचा परखा है।

कैंप कार्यालय में नेपाली सुरक्षा अधिकारियों से भी वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज शाम करीब 5:00 बजे एसएसबी एडीजी बी.राधिका भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंची और बॉर्डर का निरीक्षण किया। इसके उपरांत भारत- नेपाल बॉर्डर के भारतीय सीमा में लगे कैमरे का अवलोकन भी किया ।

 एडीजी नो मेंन्स लैण्ड के पगडंडी मार्ग से चलते हुए सोनौली एसएसबी हेड क्वाटर के लिए भूमि चिन्हीकरण का भी निरीक्षण किया है।

एसएसबी के उपमहानिदेशक बी0 राधिका ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात चित के दौरान कहाँ की हा कि भारत नेपाल का अच्छा संबंध है। जवान भारत- नेपाल सीमा पर ईमानदारी और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान एसएसबी के डीआईजी राजीव राना, नेपाल रूपंदेही के एसपी भरत बहादुर केशी,एसएसबी कमांडेंट शंकर सिंह सहित एसएसबी के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Published : 
  • 18 July 2023, 8:43 PM IST

Related News

No related posts found.