महराजगंज: फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में सीतापुर ने कुछ इस तरह जमाया ट्रॉफी पर कब्ज़ा
ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में खेले गये रोमांचक मुकाबले में सीतापुर की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): महात्मा गांधी इंटर कालेज में अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रोमांचक भिड़ंत देखेने को मिली। सीतापुर की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट करके सिवान की टीम को 3-2 से हराया और ट्राफी पर अपना कब्ज़ा जमाया।
बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में सीतापुर व सिवान की टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ। इस मैच में मध्यांतर के पहले 35वें मिनट में सीतापुर के खिलाड़ी कृष्ण शाही ने पहला गोल मारकर खाता खोला। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल दागने के लिए ज़ोर आज़माइश करते रहे। जिससे ठीक 30वें मिनट में सिवान के खिलाड़ी चंदन ने अपने टीम की तरफ से गोल मारा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः उधर मुंबई गया था परिवार, यहां घर खंगाल रहे थे चोर..
मैच समाप्त होने पर दोनों टीम बराबरी पर रही, जिसके बाद पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लेकिन उसके बाद खेल के अंतिम क्षणों तक दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल मारने के लिए जूझते रहे। लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। जिस पर निर्णायक मंडल द्वारा पेनाल्टी शूट आउट का निर्णय लिया गया। जिसमें सीतापुर की टीम ने 3-2 से सिवान को हरा दिया।
विजेता टीम को अरुण पांडेय व गिरिजेश जायसवाल द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा अमित अंजन द्वारा इक्कीस हज़ार रुपए व उपविजेता टीम को पंद्रह हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर हनुमान जायसवाल, अरुण पांडेय, अमित अंजन, छेदी प्रसाद, शिबू बनारसी, शाह अल्तमश, बसिरुद्दीन, विजय पाठक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मां दुर्गा की आकर्षक शोभा यात्रा ने मोहा मन, युवाओं ने दिखाये दिलचस्प करतब