महराजगंज: युवाओं के प्रेरणास्रोत बने श्यामकरन यादव, देखिये किस तरह बहा रहे पसीना, जानिये उनके सक्सेस टिप्स

महराजगंज का युवा श्यामकरन यादव आज असंख्य युवाओं के प्रेरणा बन रहा है। वह लगातार पसीना बहाकर सफलता की सीढ़ियां चल रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में उन्होंने कई ऐसी बातों का खुलासा किया, जिससे युवा कई चीजें सीख सकते हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 December 2022, 7:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद निवासी युवा श्यामकरन  यादव जिस मेहनत के साथ अपने शरीर और फिटनेस का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं, वह सभी युवाओं के लिये प्रेरणा है। श्यामकरन  यादव का चयन कुश्ती की नेशनल प्रतियोगिता के लिये हुआ है, जिसका आयोजन महाराष्ट्र में होना है। श्यामकरन  यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कई ऐसी बातों का खुलासा किया, जिससे युवा कई चीजें सीख सकते हैं।

श्यामकरन ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि शुरूआती दौर में पिता बिरहा गायक ओमप्रकाश यादव की इच्छा पूरा करने के लिए श्यामकरन ने पहलवानी शुरू की। जीएबीएस महराजगंज में इंटर की पढ़ाई करने के बाद उसने कौशल किशोर महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली। 

अपनी कामयाबी के श्रेय उन्होंने गोरखपुर के पहलवान ओसामा, ओंकार यादव देते हैं कहते है कि इनके ही प्रेरणा से ही आज यह मुकाम मिली है।

डाइनामाइट न्यूज के खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह आजमगढ़, मेरठ, मथूरा, मुजफफरपुर, आगरा, मिरजापुर, गोरखपुर, सहजनवा स्टेट चैम्पियन शीप में भी प्रतिभाग किया। अब उनकी प्रतियोगिता महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होगी, जहां उनका मुकाबला नामी-गिरामी पहलवानों से होगी। उन्होंने इस कामयाबी के पीछे लगन व मेहनत को ही आधार बताया। कहते है हर युवक पहलवान बन सकता है। लेकिन जरूरी है वह संघर्ष के लिए तत्पर रहे। 

No related posts found.