महराजगंज: बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क अब गढ्ढों में हुई तब्दील, आये दिन घायल हो रहे राहगीर, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, देखिये VIDEO

महराजगंज जनपद में फरेंदा तहसील क्षेत्र के लेहड़ा दुर्गा मंदिर से होकर लेहड़ा स्टेशन बंगला चौराहा से होकर सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाली सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई है। जिस कारण यहां आये दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 24 March 2022, 5:04 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र के लेहड़ा दुर्गा मंदिर से लेहड़ा स्टेशन बंगला चौराहा से होकर सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाली सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है। स्थिति यह है कि लोग आए दिन सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं। राहगीरों तथा दर्शनार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सब कुछ जानने के बादभी जिम्मेदार लोग आंखें मूंदे हुए हैं। 

बताते चलें कि अगस्त-सितंबर माह में आई भीषण बाढ़ के चलते यह सड़क लगभग पखवाड़े भर तक पानी में डूबी हुई थी। वहीं बाढ़ के पानी के बहाव से सड़क की उपरी परत बहकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे इस मार्ग से होकर आने जाने वाले राहगीरों तथा दर्शनार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी सड़क से सड़क पर बड़े वाहनों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। 

राहगीर किसी तरह किनारे से होकर निकल कर आ जा रहे हैं। सड़क भी जगह जगह टूट गई है। वहीं आए दिन साइकिल व बाइक सवार फिसलने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क की उखड़ी गिट्टियां लोगों के लिए आफत बनी हैं।

क्षेत्र के अखिलेश यादव ने कहा कि इस मार्ग के मरम्मत न होने से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। अनिल निषाद ने कहा कि इस रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों लोग मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए जाते हैं। लेकिन टूटी सड़क से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। 

अधिवक्ता जितेंद्र दत्त यादव ने कहा कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में नौकरी पेशा, विद्यार्थी व अन्य लोग आवागमन करते हैं। लेकिन टूटी सड़क से लोगों को अधिक समय में अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तहसील समाधान दिवस में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत न होने से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। 

Published : 
  • 24 March 2022, 5:04 PM IST

Related News

No related posts found.