महराजगंज: नौतनवा (Nautanwa) कस्बे से अपने घर छपवा गांव (Chhapra Village) की ओर आ रहा बाइक सवार अचानक जानवर से टकराने के बाद घायल हो गया है। बाइक सवार के हाथों, पैरों के साथ ही सिर में गंभीर चोटें आई हैं। शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए मौके पर एंबुलेंस बुलाकर उसे हॉस्पिटल भेजा गया है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार युवक नौतनवा कस्बे से जब अपने घर छपवा गांव की ओर रहा था तभी
रोड के साइड से अचानक कई सुअर (जानवर) आ गए। जिसके चलते बाइक सवार उसकी जद में आ गया और यह सड़क हादसा हुआ।
इस हादसे के दौरान उसकी बाइक दूर तक घिसडते हुए रोड के किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिसके बाद बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। बाइक सवार के हाथ, पैर के साथ सिर में चोटें आई हैं। उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घायल की पहचान
घायल की पहचान आदित्य मद्धेशिया के रूप में हुई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, रोड पर अचानक बाइक के सामने सुअर के आ जाने से बाइक सवार की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल और चोटिल हो गया।
मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से नौतनवा सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/

