महराजगंज: कोटेदार के गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, राशन की तस्करी और अवैध लेन-देन के काले चिट्ठे बरामद, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के बार्डर एरिया के कोटेदार के गोदामों पर एसडीएम की छापेमारी के दौरान मिली अवैध राशन से संबधित डायरी बना चर्चा का विषय बनी हुई है। डायरी से कई राजफाश हो सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राशन की तस्करी और अवैध लेन-देन के काले चिट्ठे बरामद
राशन की तस्करी और अवैध लेन-देन के काले चिट्ठे बरामद


महराजगंज: जिलाधिकारी के नाम पर जनपद में अवैध वसूली और फर्जीवाड़ा का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसडीएम की छापेमारी के दौरान मिली डायरी चर्चा के केंद्र में हैं। इस डायरी से कई राजफाश और काले कारनामे उजागर होने की उम्मीद है। हर महीने किसको कितना पैसा जाता है, यह सब भी डायरी से उजागर हो सकता है। डायरी मिलने से हड़कंप मच गया है। अब इस मामले में जिम्मेदार बोलने से पल्ला झाड़ रहे है। 

यह भी पढ़ें: जौनपुर में लापरवाही बरतने के आरोप में पीओ डूडा को हटाया गया, जानिये क्या हैं आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुछ दिनों पहले एसडीएम नौतनवां दिनेश मिश्रा ने भारत नेपाल बार्डर पर स्थित फरेंदा करमहिया टोला के कोटेदार के गोदामों पर छापेमारी की थी। यहां तस्करी की सूचना के बाद हुई छापेमारी के दौरान लगभग 80 बोरी अवैध गेंहू के साथ-साथ एक डायरी मिली। यह डायरी चर्चा के केंद्र में है।  

यह भी पढ़ें: लखनऊ में भारी बारिश से गिरी दीवार, नौ की मौत, दो घायल

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक बरामद की गई इस डायरी में तस्करी के अवैध पैसों का लेखा-जोखा है। तस्करी का पैसा किस-किसको जाता है, यह सबकुछ भी डायरी में नोट है। इस डायरी में कोतवाली से लेकर कस्टम विभाग, सीओ ड्राईवर, पुलिस, और मंडी तक के नाम दर्ज है।
जैसे ही डायरी और उसमें दर्ज जानकारी बाहर आई, उसके बाद सबके होश उड़ गए और जिले में पड़े पद पर बैठे जिम्मेदारों ने इस पर बोलने से बच रहे हैं। इस दौरान जिस कोटेदार के वहाँ से राशन और यह डायरी मिली, उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही तक नहीं हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने एसडीएम नौतनवा से जब इसके बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिये 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम सप्लाई इंस्पेक्टर फरेंदा, सप्लाई इंस्पेक्टर नौतनवा और डीएसओ आफिस के वहाँ का एक बाबू शामिल है। इसकी जांच रिपोर्ट डीएसओ के पास सौंपी जायेगी। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

भ्रष्टाचार की शिकायत पर नपे सप्लाई इंस्पेक्टर
निचलौल के सप्लाई इंस्पेक्टर मीरा रॉय के खिलाफ लगातार क्षेत्र से भ्रष्टाचार और शासकीय कार्यो में लापरवाही की शिकायतें आ रहीं थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मीरा रॉय मीरा राय को हटाकर ब्रजेश पांडेय को वहाँ का चार्ज दिया गया है। अब देखना यह है कि बार्डर पर राशन की धड़ल्ले से हो रही तस्करी को रोकने में वे कामयाब होते है या नहीं?










संबंधित समाचार