महराजगंज: दो कुख्यातों की अपराध से अर्जित करोड़ों की संपत्ति कुर्क, अपराधियों में हड़कंप, जानिए पूरा मामला

गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम अन्तर्गत एक कुख्यात की अपराधी की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 7:15 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): सोनौली कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात अपराधी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। कुख्यात की अपराध से अर्जित संपत्ति कुर्क की गई है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।  

पुलिस और प्रशासन ने विभिन्न अपराधों में वांछित अभियुक्तों इरफान खान और आमिर खान निवासी वार्ड नंबर 14 लोहिया नगर थाना कोतवाली सोनौली की अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति की कुर्की का आदेश न्यायालय जिलाधिकारी से प्राप्त किया था, जिसके बाद मुनादी कराई गई और अपराधियों की संपत्ति पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया। 

इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित वाद संख्या 883/22 व 884/22 धारा 14(1) उप्र गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत ये कार्रवाई हुई।

उप जिलाधिकारी नौतनवा, नायब तहसीलदार नौतनवा मय राजस्व टीम, क्षेत्राधिकारी नौतनवा व थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के साथ सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही डुगडुगी बजवाकर एवं प्रसारण कराकर कराया गया।

No related posts found.