महराजगंज से बडी खबर: नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपित को एक हफ्ते तक थाने में बैठाने के बाद थानेदार ने छोड़ा, मामले ने पकड़ा तूल, पीड़िता के परिजनों की SP से गुहार

नाबालिक लड़की के अपहरण केस में सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग को भगाने के आरोपित को थाने में बैठाने के बाद थानेदार ने उसे छोड़ दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़िता के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2021, 2:54 PM IST
google-preferred

बरगदवा (महराजगंज): स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपित को पुलिस ने आठ दिन हिरासत में रखने के बाद भी बिना मुकदमा दर्ज किए छोड़ दिया है। बरगदवा के थानेदार के इस रवैए से पीड़ित परिवार आहत है और पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

बरगदवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर अपने साथ एक माह पहले भगा ले गया था। लड़की के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुटी हुई थी। एक सप्ताह पहले नाबालिग लड़की व आरोपित युवक को पुलिस ने नौतनवा कस्बे से गिरफ्तार कर किया।

बताया जाता है कि आरोपित को हिरासत में लेने के बाद पुलिस मामले को मैनेज करने में जुटी रही। पुलिस पर आरोप है कि आठ दिन तक आरोपित को हिरासत में रखने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस के इस रवैए से पीड़ित परिवार ने मायूस होकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र का कहना है मामला संज्ञान में नही है। यदि आरोपित को छोड़ा गया है तो संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No related posts found.