लूट खसोट और भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने वाले पीएम मोदी देश के सबसे बड़े हीरो: दिनेश लाल निरहुआ

डीएन ब्यूरो

2014 में भाजपा सरकार बनने से पहले देश में लूट खसोट का माहौल था हर तरफ से घोटाले सामने आ रहे थे। जबसे देश के लोगों ने देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी है तबसे घोटाले और लूट पर रोक लग गई है। इसलिए देश के सबसे बड़े हीरो नरेंद्र मोदी के हांथों में ही जनता देश सौंपे।

महराजगंज में रैली करते दिनेश लाल निरहुआ
महराजगंज में रैली करते दिनेश लाल निरहुआ


महराजगंज: सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है। जिसके लिए भोजपुरी सिने स्‍टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंगलवार को महराजगंज में भाजपा प्रत्‍याशी पंकज चौधरी के पक्ष में आजाद नगर मोहल्‍ले में एक जनसभा को संबोधित किया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पहुंचे सांसद तेज़ प्रताप सिंह यादव, हुआ जोरदार स्वागत, कहा- व्यापारियों को सपा जितना महत्व किसी और ने नही दिया

अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा यह देश का चुनाव है इसलिए लोग नरेंद्र मोदी को चुनें क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा के जवान से लेकर खेत खलिहान और घरों की महिलाओं तक के हित में काम किया है। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी का पहला बयान डाइनामाइट न्यूज़ पर, कहा- 'गठबंधन की खुल गयी है गांठ.. जीतूंगा भारी मतों से'

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर तंज, 'अगर संविधान ना होता तो बाबा जी मठ में घंटा बजा रहे होते'

अपने संबोधन में उन्‍होंने प्रधानमंत्री को फिर से बागडोर देने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव चल रहा है अब देश की बारी है देश के लोग देश के सबसे बड़े हीरो नरेंद्र मोदी को बागडोर सौंपकर लूट खसोट करने वालों को सत्‍ता से दूर रखें। इस दौरान उन्‍होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास कोई चेहरा ही नहीं है जिसे प्रधानमंत्री पद के लिए वह सामने करें।

महराजगंंज में भाजपा प्रत्‍याशी पंकज चौधरी के पक्ष में जनसभा करने जाते निरहुआ

इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर जमकर चुनावी तीर छोड़े। उन्‍होंने कहा जो देशद्रोहियों को बचाने के लिए देशद्रोह का कानून ही खत्म कर देना चाहते हैं क्‍या उन्‍हें देश चलाने को दिया जा सकता है। शायद उन्हे नहीं मालूम कि अब देश आतंवाद और आतंक के पनहगारों से ढंग से निपटने के लिए तैयार है। अब हमारी सेना घर में घुसकर मारती है। 

यह भी पढ़ें | सांसद की पसंद सब पर पड़ी भारी, कृष्णगोपाल बने भाजपा प्रत्याशी, डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर मुहर

यह भी पढ़ें: छठे चरण में पूर्वी उप्र की 14 सीटों पर अखिलेश, मेनका, रीता समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

इसलिए जगह जगह बस एक ही शोर सुनाई दे रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। साथ ही उन्‍होंने भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।










संबंधित समाचार